top of page
गौतम अडानी.jpg

गौतम अडानी

गौतम अडानी आज देश और विदेश के सबसे धनी उद्योगपतियों में गिने जाते है। 1980 में गौतम अडानी ने गुजरात में अपने एक्सपोर्ट बिज़नेस की शुरुआत की और उसे बढ़ाया। आज गौतम अडानी के बिज़नेस ग्रुप अडानी समूह का लगभग हर क्षेत्र में व्यापार है। पोर्ट मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिक पावर जनरेशन एवं ट्रांसमिशन, रिन्यूएबल एनर्जी, माइनिंग, एयरपोर्ट ऑपरेशन्स, नेचुरल गैस, फ़ूड प्रोसेसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर के सेक्टर्स में आज अडानी बिज़नेस ग्रुप शीर्ष पर है और देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत बना रहा है। देश के करीब 22 राज्यों में अडानी समूह के उद्योग संचालित हो रहे है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, अफ्रीका, जकार्ता और अन्य देशों में भी गौतम अडानी ने अपनी कई कम्पनीज स्थापित की है। अपने इस 5 दशक के व्यापार की यात्रा में गौतम अडानी ने कई बार विपरीत परिस्थितियों का सामना किया मगर वे अपने कार्य को बेहतर बनाते गए। गौतम अडानी का उद्देश्य है देश को सबसे श्रेष्ठ बनाने में अपना पूर्ण योगदान देना और उनका पूरा अडानी समूह इसी भाव के साथ एक बेहतर कल के निर्माण के लिए हर दिन प्रयासरत है।

हाल की पोस्टें

bottom of page